चेन्नई में राहुल गांधी बोले, चीन में 24 घंटे में 50 हजार नौकरियां, भारत में सिर्फ 450

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को चेन्नई के स्टैला मेरिस महिला कॉलेज में युवाओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि चीन में 24 घंटे में 50 हजार नौकरियों का सृजन होता है लेकिन भारत में सिर्फ 450 नौकरियों का ही। उन्होंने कहा कि आने वाले 20 सालों में हमारी चुनौती चीन के साथ ही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में इस समय दो विचारधाराओं के मध्य वैचारिक लडा़ई चल रही है। एक विचारधारा कहती है कि देश के सभी लोगों को साथ रहना चाहिए। वहीं, दूसरी विचारधारा वर्तमान सरकार की है जहां उनका मानना है कि एक विचार हमारे देश पर थोपा जाना चाहिए। हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में उनका एक विशेष दृष्टिकोण है।