पुलवामा अटैक मे शहीदों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन

पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) में शहीद हुए सभी सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवार वालों को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दे रहे हैं। इस बारे में उनके एक प्रवक्ता ने बयान दिया है। इस जघन्य आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के शहीद हुए 40 जवानों परिजनों को अमिताभ बच्चन की ओर से सहायता राशि देने की खबर सामने आई थी। इसके बाद जब उनके प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, ‘हां, मिस्टर बच्चन सभी शहीदों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देंगे और वह फिलहाल ऐसा करने के लिए सही प्रक्रिया का पता लगा रहे हैं।’

बॉलीवुड ने की पुलवामा हमले की कड़ी निंदा…

इस आंतकी हमले से पूरा बॉलीवुड सकते में है और सभी घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस घटना के बाद से ही दुखी और स्तब्ध हैं। घटना के बाद शुक्रवार को भी अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली के एक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया था। इसके बाद ये समारोह भी टाल दिया गया और अब ये शनिवार (आज) को आयोजित किया जाएगा।