भाजपा ने लॉन्च की ई-बुक, कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने वालों की देगी जानकारी

नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में ई-बुक ‘सेवा ही संगठन’ को लॉन्च किया गया. यूं तो इस ई-बुकलेट को देशभर में लॉन्च होना है, लेकिन इसकी शुरुआत सबसे पहले दिल्ली और दिल्ली में भी वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ जिला में हुआ. कार्यक्रम में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के अलावा संसद प्रवेश वर्मा और राजीव बब्बर भी मौजूद थे. इस मौके पर संगठन के महामंत्री सिद्धार्थन और सांसद प्रवेश वर्मा के साथ साथ बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर सहित सभी पार्षद और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने कोरोना काल में लोगों की खूब मदद की. सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान उनकी पार्टी के लोगों ने जिस तरह से लोगों की हरसंभव मदद की उसके बारे में लोगों को बताना ई-बुकलेट का असल मकसद है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर नद कहा कि ये ऐसा वक्त था जब लोग घरों से निकलना नहीं चाहते थे. ऐसे वक्त में पार्टी से जुड़े लोगों ने जो किया वो कोई नहीं कर सकता. इस तरह की ई बुक की लॉन्चिंग देशभर में मंडल स्तर पर की. इस मौके पर बीजेपी के सभी पर्षद, मंडल अध्यक्ष को खासतौर पर संगठन महामंत्री ने ये निर्देश दिया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से पूरे सप्ताह भर सफाई अभियान चलाएं और प्रदेश से टीम सभी इलाकों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेगी और रैंकिंग तय कर उन्हें इनाम दिया जाएगा.