ममता बनर्जी : सीएम को केजरीवाल से न मिलने देना लोकतंत्र की हत्या है

उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर धरना दे रहे सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन करने चार राज्यों की मुख्यमंत्री शनिवार को दिल्ली पहुंचे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के सीएम पिनाराई विजयन, कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू एलजी हाउस जाकर केजरीवाल से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन, चारों मुख्यमंत्रियों को एलजी हाउस में मुलाकात की परमिशन नहीं मिली है. इसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ममता बनर्जी का कहना है, ‘दिल्ली में संवैधानिक संकट है. चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केजरीवाल से न मिलने देना लोकतंत्र की हत्या है. 6 दिन से सीएम एलजी के घर में हैं. इसका समाधान नहीं हुआ तो हर राज्य में ऐसी नौबत आ सकती है.’ ममता ने इस मसले पर रविवार को पीएम मोदी से बात करने वाली हैं.’

इससे पहले ममता बनर्जी, पी. विजयन, कुमारस्वामी और चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी और परिवार से मुलाकात की. इसके बाद चारों मुख्यमंत्रियों ने ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ममता ने कहा, “हम सब एकता दिखाने के लिए केजरीवाल के घर आए हैं. कुछ मामले राजनीति से अलग होते हैं. विपक्षी पार्टी की भी मार्यादा होती है. दिल्ली का काम चार महीने से बंद है.”

बंगाल की सीएम ने कहा, “रविवार को नीति आयोग की मीटिंग में हमारी मुलाकात पीएम से होगी, हम उनके सामने भी इस मामले को उठाएंगे. देश की राजधानी का यह हाल है, तो बाकी देश का क्या होगा. सरकार का सरकार के साथ संबंध होना चाहिए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह सब दुख के साथ कहना पड़

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि हम यहां केजरीवाल के समर्थन में आए हैं. लोकतंत्र की रक्षा के लिए पीएम को इस मामले में दखल देना चाहिए. केंद्र सरकार को इस मुद्दे को खत्म करने के लिए कदम उठाने चाहिए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केंद्र राज्य को साथ काम करना चाहिए. ममता बनर्जी ने LG से इजाजत मांगी, मगर नही दी गई.

उधर, चार मुख्यमंत्रियों के केजरीवाल के समर्थन में आने पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है, ‘क्या ये चारों सीएम जानते हैं कि ये संकट क्यों हो रहा. ये लोग तब कहां थे, जब चीफ सेक्रेटरी पर हमला हुआ था और उन्हें अपमानित किया गया था. ये संकट इसी घटना से शुरू हुई थी.’