तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा 400 छात्राओं को मिलेगा वजीफा

नई दिल्ली (hdnlive)। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर (Takht Patna Sahib ) Committee द्वारा एक एतिहासिक फैसला लेते हुए 400 छात्राआंे को वजीफा देने का ऐलान किया है। तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित, महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने मिलकर फैसला लिया कि कमेटी द्वारा 12वीं कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली 400 छात्राआंे को कमेटी वजीफा देगी। जत्थेदार अवतार सिंह हित ने गुरु नानक देव जी से लेकर सभी गुरु साहिबानों द्वारा यह शिक्षा दी गई कि नारी जाति का पूरा सम्मान करना चाहिए। गुरु साहिब ने कहा था ‘‘सौ क्यों मंदा आखिए जित जनमे राजान’’ भाव किसी भी राजे को जन्म जब एक महिला देती है फिर वह अछूत कैसे हो सकती है, इसलिए हमें लड़के और लड़कियों में कोई अन्तर नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा आज हमारे देश की बच्चियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। उन्होंने नितिश सरकार में कार्य कर रही हरजोत कौर का भी जिक्र किया और सभी महिलाओं को जहां इस दिन की बधाई दी वहीं उन्हें आत्मनिर्भर होकर हर तरह की मुश्किल का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा भी दी।

सः महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने कहा हमें हर रोज महिला दिवस मनाना चाहिए और नारी जाति को पूर्ण मान सम्मान देना चाहिए क्योंकि बच्चे के जन्म से लेकर अंत तक महिला कभी मां के रुप में, बहन के रुप में, पत्नी के रुप में पुरुष का ध्यान रखती है, हमें अपने बच्चों को भी यही संस्कार देने चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करें और उन पर किसी भी तरह का अत्याचार ना करें।