दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन इलाके में एक महिला और एक युवक को गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली(hdnlive) की राजधानी दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला और एक युवक को गोली मारने से सनसनी फैल गई. दोनों को आनन फानन में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां साइना नाम की महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साइना की मौत की ख़बर जैसे ही इलाके में फैली लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि जिस साइना की दहशत पूरे इलाके में थी उसकी हत्या उसके ही चौथे पति वासीम ने कर दी, जबकि उसके साथ मौजूद शहादत का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

साइना ने की 4 शादियां और चौथे पति ने की हत्या

दरअसल, 29 साल की साइना ने अपनी इस उम्र में 4 शादियां की थी. उसके पहले और दूसरे पति उसको छोड़कर बांग्लादेश चले गए थे. जिसके बाद साइना ने तीसरी शादी की दिल्ली में नशे के कारोबार का किंग समझे जाने वाले शराफत शेख से जिसको दिल्ली-एनसीआर में ‘ड्रग लॉर्ड’ के नाम से भी पहचाना जाता था. शराफत शेख के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और मकोका समेत 37 मामले दर्ज है. शराफत शेख और साइना की शादी होने के बाद नशे की दुनिया मे पूरे निज़ामुद्दीन इलाके समेत दिल्ली में अब सिर्फ इन दोनों का वर्चस्व था. शराफत शेख की दहशत का आलम ये था कि कोई भी पुलिस वाला अकेला उस इलाके में जाने से डरता था. एक बार तो सीबीआई की नारकोटिक्स ब्रांच ने शराफत शेख़ के घर पर उसको पकड़ने के लिए रेड की थी तो शराफत के गुर्गों ने सीबीआई की टीम पर ही हमला कर दिया था. लेकिन जैसे शराफ़त की उम्र बढ़ती गई उसे अपना नशे का साम्राज्य चलाने के लिए किसी तेज तर्रार साथी की ज़रूरत पड़ी. लिहाजा उसने साइना से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस ने शराफत को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ऐसे वसीम ने दिया हत्याकांड को अंजाम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला और एक युवक को गोली मारने से सनसनी फैल गई. दोनों को आनन फानन में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. जहां साइना नाम की महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साइना की मौत की ख़बर जैसे ही इलाके में फैली लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि जिस साइना की दहशत पूरे इलाके में थी उसकी हत्या उसके ही चौथे पति वासीम ने कर दी, जबकि उसके साथ मौजूद शहादत का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

साइना ने की 4 शादियां और चौथे पति ने की हत्या

दरअसल, 29 साल की साइना ने अपनी इस उम्र में 4 शादियां की थी. उसके पहले और दूसरे पति उसको छोड़कर बांग्लादेश चले गए थे. जिसके बाद साइना ने तीसरी शादी की दिल्ली में नशे के कारोबार का किंग समझे जाने वाले शराफत शेख से जिसको दिल्ली-एनसीआर में ‘ड्रग लॉर्ड’ के नाम से भी पहचाना जाता था. शराफत शेख के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और मकोका समेत 37 मामले दर्ज है. शराफत शेख और साइना की शादी होने के बाद नशे की दुनिया मे पूरे निज़ामुद्दीन इलाके समेत दिल्ली में अब सिर्फ इन दोनों का वर्चस्व था. शराफत शेख की दहशत का आलम ये था कि कोई भी पुलिस वाला अकेला उस इलाके में जाने से डरता था. एक बार तो सीबीआई की नारकोटिक्स ब्रांच ने शराफत शेख़ के घर पर उसको पकड़ने के लिए रेड की थी तो शराफत के गुर्गों ने सीबीआई की टीम पर ही हमला कर दिया था. लेकिन जैसे शराफ़त की उम्र बढ़ती गई उसे अपना नशे का साम्राज्य चलाने के लिए किसी तेज तर्रार साथी की ज़रूरत पड़ी. लिहाजा उसने साइना से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस ने शराफत को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ऐसे वसीम ने दिया हत्याकांड को अंजाम

शराफत की गैर मौजूदगी में साइना ने एक साल पहले वसीम से शादी कर ली. वासीम साइना का चौथा पति था.लेकिन कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस ने साइना को भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नशे की दुनिया के दोनों सबसे बड़े खिलाड़ी शराफत शेख और उसकी पत्नी साइन अब तिहाड़ में थे. जबकि साइना के चौथे पति वसीम का दिल साइना की बहन रेहाना पर आ गया था. साइना की गैर मौजूदगी में दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे. अभी ज्यादा वक़्त भी नहीं गुजरा था कि साइना को 8 महीने की गर्भवती होने की वजह से 24 अप्रैल को जेल से पैरोल पर छोड़ दिया गया था. जेल से छूटने के बाद साइना को वसीम और रेहाना के बीच के रिश्तों के बारे में पता चला जिसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा भी हुआ. साइना को अपने और रेहाना के बीच रुकावट बनते देख वसीम ने साइना को हमेशा-हमेशा के लिए अपने और रेहाना के रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. 27 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर जब साइना अपने साथी शहादत के साथ घर के बाहर बैठी ह