अमृतपाल सिंह का सहयोगी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार

HDN Live: Papalpreet Singh arrested : पंजाब के खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे(vaaris panjaab de) के मुखिया अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) के निकट सहयोगी पपलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पपलप्रीत दिल्ली भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस(Punjab police) ने उसे होशियारपुर में धर दबोचा। पपलप्रीत अमृतपाल की फरारी के बाद से उसके छिपने की सारी रणनीति तैयार कर रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद, अब अमृतपाल सिंह को भी जल्द ही पकड़ा जाने की उम्मीद है। पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) डॉ. सुखचैन सिंह गिल इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें उन्हें पपलप्रीत और अमृतपाल सिंह के बारे में विस्तार से जानकारी देने की उम्मीद है।

अमृतपाल सिंह की फरारी के बाद, पप्पलप्रीत सिंह कई जगहों पर उसके साथ दिखा था। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी ताज़ा तस्वीरें वायरल हुई जिसमें अमृतपाल सिंह जैकेट, मैरून पगड़ी और धूप का चश्मा पहने हुए और हाथ में एक पेय कैन पकड़े हुए नज़र आ रहे थे। पप्पलप्रीत सिंह उनके साथ बैठा हुआ था।