Bihar : कोरोनाकाल में ड्यूटी पर तैनात दो और शिक्षकों की की मौत, स्कूलों को बंद करने की उठ रही मांग

(hdnlive) सरकारी स्कूलों में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो और शिक्षक दिवंगत हो गये. इनमें मध्य विद्यालय बेलारी सुलतानगंज के सहायक शिक्षक गरीब पासवान व कहलगांव के प्रखंड शिक्षक कृत्यानंद मधुकर हैं. दोनों शिक्षकों के निधन पर विभिन्न शिक्षक संगठनों व कार्यरत शिक्षकों ने शोक प्रकट किया है.

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव युगेश कुमार ने पीड़ित परिवार के आश्रितों को 30 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा का लाभ देने की मांग की. जिले में बीते 15 दिनों में 14 शिक्षकों का निधन हो चुका है.

इनमें पीरपैंती के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर के शिक्षक मो कलीमुद्दीन, गांगुली मवि कहलगांव के ललित जायसवाल, मवि धनौरा के कृत्यानंद मधुकर, सन्हौला स्थित मवि असनाहा के मो शमीम अहमद, गोराडीह स्थित मवि शालपुर टू के अनिल कुमार सिंह, कस्तूरबा गांधी बालिका गोराडीह अंशकालिक शिक्षिका किरण कुमारी, मवि बाबूपुर के कामेश्वर मंडल, शाहकुंड के प्राथमिक विद्यालय झंडापुर के समीर कुमार, सुलतानगंज स्थित मवि मुरारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मजरूल हक, मवि कसमाबाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर कुमार, मवि बरारी के गरीब पासवान हैं.

भागलपुर नगर निगम स्थित मवि बरारी कन्या की शिक्षिका मीना घोष, भवानी कन्या मवि खंजरपुर के सीआरसीसी राजेश कुमार शर्मा व मवि पुलिस लाइन नगर निगम के डॉ इसमलाल करहरिया हैं. रंगरा स्थित तेजनारायण उवि के शिक्षक मनीष चंद्र राणा, नवगछिया स्थित मवि खगड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जीवन कुमार सिंह व मवि रामपुर के विजय कुमार साह हैं. बता दें जिले के नाथनगर, जगदीशपुर, गोपालपुर, ईस्माइलपुर, खरीक बिहपुर एवं नारायणपुर में अबतक ऐसी घटना नहीं हुई है.