BJP नेता जयकरण गुप्ता के विवादित बोल, कहा-स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर जाने लगी

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव प्रचार जोरों पर है और इस दौरान नेताओं के विवादित बयान भी लगातार आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. BJP नेता जयकरण गुप्ता ने कहा कि स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी है.

BJP नेता के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रहा है. मंगलवार को मेरठ में एक जनसभा के दौरान जयकरण गुप्ता ने कहा, ”कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते. अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी, गंगाजल से परहेज़ करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे”.

जयकरण गुप्ता का ये बयान उस रैली में से सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य वक्ता थे. इसी रैली में एक और नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना रुके ‘कमल..कमल..कमल..’ कह रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान आ रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी कांग्रेस महासचिव को लेकर बयान दिया था. तब एक सभा को संबोधित करते हुए महेश शर्मा ने कहा था कि पप्पू कहता है कि प्रधानमंत्री बनेगा, अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई है. महेश शर्मा की टिप्पणी पर राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी.

आपको बता दें कि पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है, इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल 8 सीटों पर मतदान होना है. इसमें मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं.