छत्तीसगढ़ अस्पताल आग: राहुल गांधी ने सरकार से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने की अपील की

नई दिल्ली (hdnlive)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायपुर के एक अस्पताल में आग लगने से मरीजों की मौत की घटना पर रविवार को शोक व्यक्त किया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई थी। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

गांधी ने ट्वीट किया,‘‘ रायपुर के एक अस्पताल के आईसीयू में आग लगने की खबर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी सवेदना हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने की अपील है।

प्रदेश में वरिष्ठ पार्टी नेता भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि रायपुर के ‘राजधानी’ अस्पताल में शनिवार को आग लग गई थी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में चार लोगों की मौत हुई है। एक की मौत झुलसने से और तीन की दम घुटने के कारण हुई।’’ उन्होंने बताया कि अस्पताल के मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि आग पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और अन्य वार्ड तक फैल गई।