दिल्ली में एक दिन में 39 हजार से ज्यादा लोगों को दी गई Corona vaccine

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार (13 मार्च) को 20,275 वरिष्ठ नागरिकों समेत 39,000 से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 45-59 साल के उम्र वाले 3,685 लाभार्थियों को शनिवार को वैक्सीन की डोज दी गई.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 30,940 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. गुरुवार को यह संख्या घटकर 29,441 रह गई थी. हालांकि शुक्रवार को फिर से यह संख्या बढ़कर 30,575 हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 39,853 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. उन्होंने कहा कि मामूली एईएफआई (वैक्सीनेशन के बाद पड़ने वाला प्रतिकूल प्रभाव) का एक मामला सामने आया है. शनिवार को 10,470 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.वहीं 3,117 फ्रंटलाइन वर्कर और 2,306 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

शनिवार को वैक्सीन की 9,74,090 डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार की शाम तक कोविड-19 वैक्सीन की 9,74,090 डोज दी गई हैं. इन आंकड़ों के साथ ही देश में अब तक 2.91 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 2,91,92,547 डोज दी गई हैं जिनमें से 73,31,498 हेल्थ वर्कर और 72,96,474 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज और 42,58,297 हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन के 10,53,732 वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. 78,66,241 डोज वरिष्ठ नागरिकों और 13,86,305 डोज गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई है.

8,05,014 लाभार्थियों को पहली डोज

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 वैक्सीनेशन के 57वें दिन शनिवार की शाम सात बजे तक वैक्सीन की कुल 9,74,090 डोज दी गई हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘इनमें से 8,05,014 लाभार्थियों को पहली डोज और 1,69,076 हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन के कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.

देशव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम 16 जनवरी को शुरू हुआ था जिसमें स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी. फ्रंटलाइन वर्कर के लिए दो फरवरी को वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था. कोविड-19 वैक्सीनेशन का अगला फेज एक मार्च को शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 और इससे अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था.