COVID19 UPDATE :दिल्ली में अब केवल 800 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली । दिल्ली में बड़े कोरोना संक्रमण (Covid 19) के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद दिल्ली में आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच कराना अब सस्ता हो जाएगा। दिल्ली में अब यह जांच महज 800 रूपये में होगा। सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। दिल्ली के सभी निजी लैब, अस्पताल में यह नई दरें लागू होगी। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके स्वास्थ्य मंत्री को दरें कम करने का निर्देश दिए।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में आरटीपीसीआर जांच की दरें घटाई जाएं। हालांकि दिल्ली सरकार के अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर यह जांच मुफ्त हो रही है। मगर दरें घटाने से निजी लैब में जांच कराने वालों को फायदा होगा। उनके उस ट्वीट पर तुरंत स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम तुरंत इसपर आदेश जारी किया। अगर लैब घर जाकर सैंपल लेते हैं तो उसके लिेए जांच कराने वालों को 1200 रुपये चुकाने होंगे।

दिल्ली में अभी तक आरटीपीसीआर जांच 2400 रुपये में होता था जो कि सबसे महंगा था। कई राज्यों में यह दरें जहां शुरुआती जांच दरें 4500 से कम होकर एक हजार रुपये के नीचे पहुंच गई थी। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर पीक पर जाने के बाद भी यह दरें 2400 रुपये थीं। अब जब दरें घटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। राजस्थान को छोड़ दे तो देश के दूसरे सभी बड़े राज्यों से दिल्ली में सबसे सस्ती जांच हो गई है। राजस्थान में कोरोना जांच 800 रूपये में होती है। एनसीआर के शहरों में दिल्ली में सबसे सस्ता जांच होगा।