Mohan Garden में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, दर्जन से अधिक टुकड़ों में काटी बॉडी

(hdnlive) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान दिए गए 1.50 लाख रुपये मांगने पर पड़ोस में रहने वाले कपल ने 72 वर्षीय कविता ग्रोवर की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए कपल रात भर शव को घर में ही बैठकर चाकू से कई टुकड़े किए। इसके बाद शव को दो सूटकेस में भर कर नजफगढ़ के पास ड्रेन में शव को फेंक दिया।

एक दर्जन से अधिक टुकड़ों में काटी बॉडी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या के आरोपी कपल टीनू उर्फ कामिनी आर्या और उसका पति अनिल आर्या 30 जून की रात को बुजुर्ग महिला के घर गए थे। रात के समय पैसों को लेकर फिर बहस शुरू हुई। इसके बाद अनिल ने महिला को एक पंच मारा और महिला बेहोश हो गई। इसके बाद उसने नायलॉन की रस्सी से महिला का गला दबा दिया। इसके बाद किचन से चाकू लेकर इन दोनों ने शव को दर्जन भर से अधिक टुकड़े-टुकड़े किए।

फ्रिज पर खून की छींटे साफ नहीं कर पाए

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद उन टुकड़ों को दो सूटकेस में भर लिया। जैसे ही दोनों बैग भारी हो गए उन्होंने अंगों को और काट दिया। इसके बाद ले जानें में आसानी के लिए उसे तीसरे बैग में भर दिया। इसके बाद संदिग्धों ने अपराध के किसी भी निशान को मिटाने के लिए घर की कई बार अच्छी तरह से सफाई की। हालांकि, वे फ्रिज पर खून के छींटे नहीं देख पाए। इससे ही पुलिस का शक गहरा गया। घर से निकलते समय कपल ने गहने, डॉक्यूमेंट, सेलफोन और अन्य कीमती सामान भी चुरा लिया।

शव के कुछ टुकड़े मिले धड़ अभी गायब

मामले से जुड़े जांच अधिकारी का कहना है कि बुजुर्ग महिला सिर और शरीर के कुछ हिस्से मिल गए हैं लेकिन धड़ अभी भी गायब है। ऐसा लगता है कि शरीर को 15-18 भागों में काट दिया गया था। बरामद हिस्सों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी। शव को बैग में रखकर नजफगढ़ छोड़ने वाले ऑटो चालक का बयान दर्ज किया गया है। ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जब उसने आदमी से बैग में रखे सामान के बारे में पूछा था उसने कहा था कि वह एक पार्टी के लिए चिकन ले जा रहा है।

किसी को शक ना हो इसलिए 3 जून तक रहे

किसी को भी उन पर हत्या का शक ना हो इसलिए कपल 3 जुलाई तक अपने घर में रहे। जब ग्रोवर का बेटा और बहू अपने होमटाउन से लौटे तो उन्होंने घर पर न मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद यह आरोपी कपल दिल्ली से चला गया था। वे लोग पहले रानीखेत गए और फिर बरेली में एक किराए पर एक कमरा लेकर रहने लगे।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

जब पुलिस को कपल को घर से बाहर निकलते हुए तो उन्होंने टैक्सी चालक को ट्रैक किया। टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि उसने कपल को रामपुर में एक बस स्टैंड पर छोड़ दिया था। इस बीच कपल की लास्ट लोकेशन भी बरेली आ रही थी। बरेली में यह कपल एक किराये के घर में ठहरा हुआ था। यही से पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और 12 जुलाई को दिल्ली ले आए।