स्मृति ईरानी के आगे आने के बाद अमेठी के तीन सौ गांवों की बिजली बहाल

स्वामीनाथ शुक्ल | hdnlive
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के आगे आने के बाद अमेठी(amethi) के तीन सौ गांवों की बिजली एक साथ जल गई है। जिससे अमेठी के हजारों उपभोक्ताओं में खुशी है। अमेठी के बेनीपुर पावरहाउस का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले जल गया था। जिससे बेनीपुर पावरहाउस से जुड़े करीब तीन सौ गांवों की बिजली गुल हो गई थी। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी पांच दिन से जनता की बात सुनने को तैयार नहीं थे।कारण अमेठी विधानसभा के नेता जनहित से जुड़े मुद्दों पर बोलते नहीं है। जिससे अधिकारी पूरी तरीके से मनमानी करते हैं। जबकि अमेठी में तीन पूर्व विधायक, दो पूर्व सांसद, एक वर्तमान विधायक आदि मौजूद है। लेकिन लखनऊ दिल्ली में रहते हैं। चुनाव आने पर अमेठी आ जाते हैं। बाकी अमेठी की मूलभूत आवश्यकताओं और जनता के दुःख सुख, शादी व्याह, तेरहवीं,बरखी से कोई सरोकार नहीं है।

अमेठी के तीन सौ गांवों में पांच दिन से अंधेरे की खबर छपने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बात की थी। राजेश मसाला से जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति शासन में बैठे अफसरों को खरी-खोटी सुनाई।तब बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद खुली। स्मृति ईरानी ने अफसरों से बात करने के बाद कहा कि दिन में एक बजे तक तीन सौ गांवों की बिजली बहाल होनी चाहिए। वरना खैर नहीं होगी।

राजेश मसाला की पहल पर मंगलवार को अमेठी में तीन सौ गांवों की बिजली व्यवस्था बहाल हो गई है। इसके साथ बेनीपुर पावरहाउस के जेई को कार्यवाही के साथ हटाने के लिए कहा है।जेई अवैध रूप आमदनी के लिए उपभोक्ताओं और आम जनता के साथ बदसलूकी करते हैं।इसकी सूचना उपभोक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को दी थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर हमेशा खुला रहता है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अमेठी का कोई भी फोन कर सकता है।