चार करोड़ SC, ST के छात्रों को मिलेगा scholarship

नई दिल्ली (hdnlive)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने बुधवार को राज्य सभा में कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी- एसटी) के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की राशि काफी बढ़ा दी है जिससे अब करीब चार करोड़ छात्र-छात्राओं को वजीफा मिल सकेगा।

श्री कटारिया ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पहले एक ऐसे फार्मूले के तहत एससी-एसटी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती थी जिससे एक हजार करोड़ रुपये ही वजीफे के रूप में उन्हें दिये जा सकते थे लेकिन अब उस फार्मूले को बदल दिया गया जिससे इन विद्यार्थियों को बड़ी राशि इस मद में दी जा सकेगी।

बढ़ी हुई राशि से अब करीब चार करोड़ विद्यार्थियों को वजीफा दिया जा सकेगा।

उन्होंने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान में आरक्षित वर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रयास किये जायेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ा रही है और इनमें आने वाले बुुर्जुगों के लिए सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रमों में दिन में आने और रात में अपने घरों को चले जाने वाले बुर्जुगों के लिए भी बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं।