Goa Election 2022: बेरोज़गारों को 3000 रुपये,बिजली-पानी-स्‍कूल पूरी तरह मुफ्त, जानिए और भी अहम घोषणाएँ….

Hdnlive|Goa Election 2022: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को गोवा की जनता के लिए कई चुनावी घोषणाएं (AAP announcements Goa)की हैं. उन्‍होंने कहा है कि गोवा (Goa Elections 2022) की जनता त्रस्‍त हो गई है और वे बदलाव चाहती है. इसके लिए आप उनकी आशा है. पहले उनके पास बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कोई विकल्‍प नहीं था. लेकिन अब वे बदलाव चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि आप ने गोवा की जनता के लिए 13 सूत्रीय एजेंडा तय किया है.

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गोवा के लिए चुनावी घोषणाएं कीं. उन्‍होंने कहा कि अगर गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो राज्‍य के हर जिले और गांव में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए मोहल्‍ला क्‍लीनिक और अस्‍पताल खोले जाएंगे. उन्‍होंने वादा किया के राज्‍य में बिजली-पानी और सरकारी स्‍कूलों में पढ़ाई पूरी तरह मुफ्त मुहैया कराई जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को सहायता के तौर पर 1000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं प्रदेश के पर्यटन सेक्‍टर के अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के आधार पर उन्‍नत बनाया जाएगा. राज्‍य की सड़कों की स्थिति ठीक की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि किसान समुदायों से बात करके किसानों के मामले सुलझाए जाएंगे.

केजरीवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराए जाएंगे. जिनको रोजगार नहीं मिल पाएगा उन्‍हें 3000 रुपये प्रति महीना मदद दी जाएगी. खनन को लेकर उन्‍होंने कहा कि हम सत्‍ता में आने के 6 महीने के भीतर भूमि अधिकार मुहैया कराएंगे.