तिहाड़ में फोन मिलने के मामले में गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने डीजी को लिखी चिट्ठी, जांच के दिए आदेश

नई दिल्ली (hdnlive)। तिहाड़ जेल में इंडियन मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी के बैरक से मोबाइल फोन बरामद होने के मामले में दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने इस मामले में जेल के महानिदेशक को पत्र भी लिखा है। दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सत्येंद्र जैन ने कहा, मामले में दिल्ली सरकार ने जांच का आदेश दिए है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मैंने महानिदेशक (जेल) को लिखा है कि इस बात की उचित जांच की जानी चाहिए कि जेल के अंदर फोन कैसे मिला? और ये फोन कहां से आया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल में गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी के दौरान इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल सीज किया गया। इस मोबाइल से टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहसीन अख़्तर को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर एक एसयूवी गाड़ी में विस्फोटक और एक धमकी भरा पत्र मिलने के तार दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ने के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम इस मामले की जांच के लिए गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंची थी।