300 परिवारों को बेघर करने पर तुली है केजरीवाल सरकार : नवीन कुमार

नई दिल्ली । एक तरफ दिल्ली सरकार गरीबों के हमदर्द बनने का ढोंग रचा रही है वहीं दूसरी ओर हरी नगर स्थित डीटीसी कॉलोनी (DTC COLONY) में करीब 300 परिवारों को बेघर करने पर तुली है। दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल चुनाव में वोट पाने के लिए काम करती है इसके अलावा वह जिनसे वोट लिए उनकी भी दुश्मन है। कोरोना महामारी के बीच में केजरीवाल सरकार ने हरी नगर में रह रहे बच्चे-बुजुर्गों को सड़क पर आने को मजबूर कर दिया है।

नवीन कुमार ने कहा कि घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद से वहां के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। कोरोना काल में कॉलोनी के बुजुर्ग घरों से बाहर निकलकर सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दिल्ली की गूंगी बहरी केजरीवाल सरकार अपने ही कर्मचारियों की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में ग़रीबों को कौन आशियाना देगा, यहां रहने वाले बुजुर्ग वैसे ही कई तरह की बीमारियों से घिरे हो सकते हैं। ऐसे में घर खाली करके कहां जाएंगे, उनका स्वास्थ्य बिगड़ने का भी खतरा रहेगा।

नवीन कुमार ने कहा कि इससे पहले भी केजरीवाल सरकार के विधायक ने करोल बाग जिले के कई दुकानों और घरों को उजाड़ दिया और अब हरी नगर के लोगों को बेघर करने पर तुले हैं। केजरीवाल सरकार का रवैया अमानवीय और असहनीय, इस संकट के समय में मुख्यमंत्री केजरीवाल को कुछ तो संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी।