National Doctors Day: 36 डॉक्टरों को कोरोना कर्मवीर अवार्ड से किया सम्मानित

नई दिल्ली, 01 जुलाई (HDNlive)। नेशनल डॉक्टर्स डे(National Doctors Day) के उपलक्ष्य में उद्योग सदन स्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईडीएमसी के कार्यरत एलोपेथ, आयुर्वेद, होम्योपेथिक एवं जनस्वास्थ्य विभाग के 36 डॉक्टरों को कोरोना काल में की गई उनकी समर्पित सेवा के लिए कोरोना कर्मवीर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निगम की मोबाइल डिस्पेंसरी का नामकरण भी “जीवनधारा” के नाम से कर दिया गया है।

इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यह दिन डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करने का मौका देता है। उन्होने कहा हम सभी इस बात के गवाह है कि कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में अपने कर्तव्यपथ पर डटे डॉक्टर्स ने किस प्रकार अपनी जान की परवाह किये बिना 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान कर रहे है और लोगों को नया जीवन देने की हरसंभव कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति किया गया उनका योगदान अतुलनीय है।

पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि हमारे डॉक्टर्स ने कोरोना माहमारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है और अपनी जान की परवाह किये बिना देश सेवा में लगे हुए है। उन्होंने पूर्वी निगम के सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया। महापौर ने बताया कि कोराना काल में स्वामी दयानंद अस्पताल को कोरोना अस्पताल में तब्दील करने के बाद भी वहां बाल रोग और प्रसुति संबंधी उपचार किया जाता रहा जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को परेशानी ना हो।

निगमायुक्त विकास आनंद ने पूर्वी निगम के सभी डॉक्टर्स का आभार प्रकट किया कि उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपनी सेवाएं प्रदान की। विकास आनंद ने कहा कि डॉक्टर्स और हेल्थकेयर स्टाफ जिस प्रकार कड़ी मेहनत करते है और समाज के प्रति अपना अभूतपूर्व योगदान देते हैं, वे हर दिन सम्मान के हकदार हैं।

इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल, पूर्व महापौर निर्मल जैन, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष कंचन महेश्वरी, डेम्स समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, एवं अन्य पार्षद गण, निगमायुक्त विकास आनंद, अपर आयुक्त, सुश्री अल्का शर्मा, निदेशक अस्पताल प्रशासन, डॉ. मुकेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेश्वर तथा डॉ ग्लैडबिन त्यागी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।