पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को श्रीनगर के लाल चौक झंडा फहराने से रोका

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लाल चौक (Lal chowck) पर पुलिस ने सोमवार को सीमावर्ती जिला कुपवाडा के कुछ भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोक दिया। उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन यानी 26 अक्टूबर 1947 में महाराजा हरि सिंह ने भारत में कश्मीर का विलय करने के हुए समझौता पर हस्ताक्षर किया था।

सूत्रों के अनुसार आज सुबह सिविल लाइंस इलाके में हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला जब सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह अचानक तिरंगे के साथ क्षेत्र में आया। भाजपा कार्यकर्ता “भारत माता की जय और कुपवाडा इकाई की भाजपा जिंदाबाद” के नारे लगते हुए लाल चौक की ओर बढ़े, तो वहां तैनात पुलिसकर्मी हरकत में आए। भाजपा कार्यकर्ताओं में एक की चिल्लाने की आवाज सुनायी दी “हम पूरे कश्मीर घाटी में तिरंगा झंडा फहरायेंगे।” पुलिस भाजपा कार्यकताओं को पकड़ने के आगे बढी और उन्हें झंडा फहराने से रोक दिया तथा एक निजी वाहन से सभी को लेकर चली गई।