पटियाला हाउस में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम

Hdnlive : नई दिल्ली, 16 मार्च। अधिवक्ता परिषद, पटियाला हाउस(Patiala House) यूनिट ने महिला सशक्तिकरण (women empowerment) पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव डा अंजू राठी राणा मौजूद थीं। उन्होंने न्यायपालिका में महिला जजों की कम संख्या पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट में महिला जजों(supreme court women judges) की संख्या करीब नौ फीसद और उच्च न्यायालय में साढ़े ग्यारह फीसद है।

इस कार्यक्रम में कौन कौन शामिल हुआ
बुधवार शाम आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi University) की प्रोफेसर सीमा सिंह, दिल्ली पुलिस की महिला सेल की एसीपी रीता गेरा सहित अन्य वक्ता मौजूद थीं। अध्यक्षता व्यावसायिक कोर्ट की जिला जज विनिता गोयल ने की। कार्यक्रम में अधिवक्ता कल्पना, रीतेश, संजना, सौम्या, महिला और शुभ्रा सहित करीब सबा सौ महिला और सौ से ज्यादा पुरुष अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।