वाहनों का प्रदूषण कम करना हम सबकी जिम्मेदारी : राजेन्द्र पाल गौतम

नई दिल्ली । दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार दिल्ली में रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के प्रचार प्रसार में जोरशोर से लगी हुई है। इस अभियान को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम (rajender pal gautam) ने कहा कि वाहनों का प्रदूषण कम करना हम सबकी जिम्मेदारी है। गौतम ने सोमवार को लोगों से अनुरोध किया कि रेड लाइट ऑन होते ही गाड़ी ऑफ करिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध छेड़ा हुआ है, ताकि हम सभी स्वस्थ रहें।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पराली के लिए वैज्ञानिक समाधान निकाला है, लेकिन हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम वाहनों का प्रदूषण कम करें। राजधानी में हवा की गुणवत्ता और खराब स्थिति में पहुंच गई है। सीजन की शुरुआत में वायु प्रदूषण का स्तर 200 एक्यूआई के करीब था जो सोमवार सुबह बढ़कर 400 के पार चला गया है। रविवार शाम 6 बजे के बाद राजधानी के 5 निगरानी स्टेशनों पर प्रदूषण की जांच की गई जिसमें हवा की गुणवत्ता का स्तर दोगुना पाया गया। अगले एक-दो दिन तक राहत की उम्मीद नहीं है।

सोमवार सुबह दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक सोमवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 405 रहा। इस सीजन में यह पहली बार है जब एक्यूआई 405 के पार गया है। इससे पहले यानी रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर 352 एक्यूआई था। आम आदमी पार्टी सरकार 15 नवम्बर तक चलने वाले रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के माध्यम से राजधानी में 100 यातायात सिग्नल पर जागरुकता फैलाना चाहती है। इन सिग्नल पर सिविल डिफेंस के 2500 कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर लोगों से अपील करेंगे कि वे अपने वाहनों के इंजन बंद कर दें।