दिल्ली का नया शिक्षा बोर्ड बनाने के फैसले का स्कूल संगठनों ने स्वागत किया

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली का शिक्षा बोर्ड गठन करने संबंधी दिल्ली सरकार के फैसले का स्कूल संगठनों ने स्वागत किया है। अफोर्डेबल प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (एप्सा) ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली के शिक्षा बोर्ड से बच्चों में परीक्षा का डर कम होगा।

एप्सा अध्यक्ष लक्ष्य छाबड़िया ने कहा कि 25 साल पहले दिवंगत साहब सिंह वर्मा ने दिल्ली के अपने शिक्षा बोर्ड गठन शुरू करने की पहल की थी। 25 साल पुरानी इस मांग पर दिल्ली सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का बोर्ड बच्चों में लीडरशिप स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स विकसित करेगा। इससे हमारे बच्चे नौकरियों के पीछे नहीं भागेंगे, बल्कि खुद रोजगार सृजन करने लायक बनेंगे।

एप्सा अध्यक्ष के मुताबिक, दिल्ली के नए शिक्षा बोर्ड का लक्ष्य है कि बच्चे अपने जीवन को सार्थक बनाकर समाज में अपना योगदान दे सकें और देश का नाम रोशन कर सकें। इससे उनका सर्वांगीण विकास होगा और उनके जीवन में आने वाले हर एक एग्जाम का डर खत्म होगा। आने वाले समय में वही बच्चे कामयाब हो पाएंगे, जिनके पास मल्टीपल स्किल्स होगी। नए बोर्ड के आने से हमारे बच्चों के पास मल्टीपल सब्जेक्ट ऑप्शन होंगे, जिससे उनको अलग-अलग करियर के अवसर मिलेंगे।