“कुछ लोग IIT से डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं” CM केजरीवाल का LG पर कटाक्ष

HDN Live: Kejriwal on IIT degree of LG | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind krjriwal) और एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG vinay kumar saxena) के बीच कुछ मामलों में टकराव आमतौर पर देखा जाता है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में दिल्ली के एलजी ने केजरीवाल पर कड़ा उत्तर दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘किसी को अपनी डिग्री पर गर्व करना नहीं चाहिए क्योंकि डिग्रियां सिर्फ पढ़ाई करने के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वही है जो आपके ज्ञान और आचरण से प्रकट होती है। यह साबित हुआ है कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री(LG IIT Degree) हासिल करने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं।’

वीके सक्सेना ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर उठाए गए सवालों के बारे में भी उन्हें जानकारी है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम उठाया और कहा कि उन्होंने विधानसभा सभा में भी इस तरह की बातें कहीं हैं। उन्होंने गुरुद्वारा बांगला साहिब में दिए गए भाषण के दौरान कहा था कि किसी को भी अपनी डिग्री पर गुमान नहीं करना चाहिए।