दक्षिणी निगम ने तिलक नगर कॉलोनी अस्पताल में शुरू किया Covid Health Center

नई दिल्ली (hdnlive)। महापौर अनामिका ने बताया की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए दक्षिणी निगम ने तिलक नगर कॉलोनी अस्पताल में कोविड हेल्थ सेंटर शुरू कर दिया है। नेता सदन नरेन्द्र चावला ने बताया कि इस 100 बिस्तर वाले कोविड केन्द्र में हल्के,साधारण व एसिम्टमेटिक कोरोना मरीज़ों का उपचार किया जाएगा। इस केन्द्र में 60 बेड पर प्राथमिक रूप से ऑक्सीजन की सुविधा होगी और जल्द ही सभी 100 बेड पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस सेंटर को दिल्ली सरकार के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से जोड़ा गया है। इस केन्द्र में भर्ती किए गए किसी भी मरीज़ की हालत गंभीर होने पर उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। दिल्ली सरकार के नोडल अधिकारी द्वारा रेफ़र किए गए मरीज़ों का भी यहाँ इलाज किया जाएगा। दक्षिणी निगम ने इस सेंटर पर डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य विशेषज्ञ और कर्मियों की टीम को तैनात कर दिया है और सभी स्वास्थ्य स्टाफ़ की रहने की व्यवस्था आस पास के होटलों में की गई है। इस सेंटर में सभीचिकित्सा आवश्यक सुविधाएँ जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी जाँच मशीन, व्हील चेयर, इलेक्ट्रीक स्टीमर आदि उपलब्ध हैं। इस केंद्र में मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है लेकिन आपात स्थिति में मरीज़ों को आवश्यक उपचार के लिए तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। सभी मरीज़ों को अलग बैड, कुर्सी, डस्टबीन, डिजीटल थर्मोमीटर, सेनेटाइज़र, मास्क, ग्लव्ज़, तौलिया व साबुन आदि प्रदान किए जाऐंगे।दक्षिणी निगम द्वारा ही इस केन्द्र का संचालन पर रख रखाव किया जाएगा।दिल्ली सरकार द्वारा भी यह आश्वस्त किया गया है इस केन्द्र पर अतिरिक्त सुविधाएँ और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।