राजनीति चमकाने के लिए सिखों का शोषण करे बंद – परमजीत सिंह पम्मा

नई दिल्ली (hdnlive)। Delhi Sikh Gurdwara Prabandhak Committee के अधीन स्कूलों के शिक्षकों को वेतन न देने व फीस अदा न करने वालों बच्चों व उनके अभिभावकों को धमकाने पर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कमेटी अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया है। पम्मा ने कहा कि एक तरफ तो कमेटी निशुल्क डायलिसस करने व कम पैसों में एमआरआई करने का दावा कर रहे है वहीं दूसरी तरफ स्कूली बच्चों व शिक्षकों का शोषण कर रहे है। स पम्मा ने कहा कि कमेटी को सर्वप्रथम शिक्षा का लंगर लगाना चाहिए न कि वोटो के लिए राजनीति करनी चाहिए।

स पमरजीत सिंह पम्मा ने कमेटी के गलत कार्यो का पर्दाफाश करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाते हुए कमेटी अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह सिरसा व महासचिव को आड़े हाथ लेते हुए कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि मीडिया में छाए रहने के लिए निशुल्क डायलिसस करने व कम दामों में एमआरआई करने का दावा कर रहे है लेकिन वे बताए कि कोराना महामारी के दौरान उन्होंने शिक्षकों को वेतन क्यों नहीं दिया। क्या शिक्षिकों को अपना परिवार चलाने के लिए पैसों की जरूरत नहीं थी।

इसी प्रकार सबकों पता है कि महामारी के चलते हजारों लोगों की नौकरी चली गई। उन्हें घर चलाने के लिए दूसरों से पैसे मांगने पड़े लेकिन कमेटी के अधीन आने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फीस भरने के लिए धमकिया दी जाती रही। बच्चों को कहा गया कि यदि फीस नहीं दी गई तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

स पम्मा ने कहा कि महामारी के दौरान सिरसा व उनकी टीम लंगर बांटने का दावा करते रहे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि खुद कमेटी में काम करने वाले कर्मचारी व उनके बच्चें राशन के ‌लिए तरसते रहे। पम्मा ने कहा हम लंगर बांटने, लोगों के लिए निशुल्क काम करने के खिलाफ नहीं है यह तो हमारे गुरुओं का प्रताप है कि हम किसी की सहायता के लिए कुछ कर सके। हमारे गुरु महाराज ने हर धर्म के लोगों की सहायता बिना किसी भेदभाव से करने की राह दिखाई है और इसी कारण पूरे विश्व में सिख कौम को आदर की दृष्टि से देखा जाता है।

स पम्मा ने कहा कि इसका अर्थ यह नहीं कि घर के लोग यानि अपने कर्मचारी व उनके बच्चे भूखे रहे और कमेटी दिखावा करती रहे। कमेटी को सभी बच्चों की निशुल्क शिक्षा व शिक्षकों को समय पर वेतन देना चाहिए ताकि अपने परिवार की रक्षा कर सके।

उन्होंने सिरसा व उनकी टीम मात्र दिखावे के लिए और राजनीति करने के लिए ऐसा कर रही है। यही कारण है कि अब ‌बादल अकाली दल पंजाब ही नहीं दिल्ली के सिख समुदाय की नजरों से गिर चुका है और पार्टी टूट रही है। हजारों करोड़ो रुपये के घोटाले हो रहे है। स पम्मा ने कहा कि सिरसा व उनकी टीम को राजनीति के लिए सिख समुदाय को मोहरा न बनाने की हिदायत देते हुए कहा कि आगामी चुनावों में नेशनल अकाली दल उनका विरोध कर घोटालों का पर्दाफाश करेंगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चगर ,सचिव मनजीत सिंह,बलजीत सिंह सरना,सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, तेजिंदर सिंह, गुरपाल सिंह, सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा , महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमृत कौर, सोना बत्रा यूथ विंग दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष बलविंदर सिंह सरना ने भी बादल अकाली दल की नीतियों के खिलाफ लोगों को सावधान रहने की अपील की।