Delhi University में आत्महत्या करने वाली छात्रा को न्याय के लिए प्रदर्शन

नई दिल्ली। डीयू (Delhi University) के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (Lady Shriram College for Women) के मुख्य द्वार के बाहर कई छात्र संगठनों (Student Union) ने विरोध-प्रदर्शन किया। यह छात्र संगठन तेलंगाना की आत्महत्या करने वाली छात्रा के न्याय के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ये छात्र इसी कॉलेज में बीएससी गणित ऑनर्स की छात्रा थी। छात्रों ने एसएलआर प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी।

एसएफआई के पदाधिकारों का कहना है कि छात्र संघ द्वारा एलएसआर प्रशासन पर लगातार दबाव डालने के कारण, प्रशासन को हमारे द्वारा रखी गई कुछ मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल खाली करने का नोटिस रद्द किया जाय। एक साल की छात्रावास नीति रद्द हो।

ऑनलाइन कक्षाओं के लिए टैबलेट और डेटा पैक का वितरण किया जाय। छात्रों को केवल शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाना चाहिए। छात्रों को किश्तों में शिक्षण शुल्क का भुगतान करने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिन छात्रों ने पहले ही पूरी फीस दे दी है, उन्हें रिफंड मिलना चाहिए। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाई जानी चाहिए।

इसके जवाब में कॉलेज ने संगठन को जवाब देते हुए कहा है कि प्रशासन की कोशिश होगी कि छात्रवृत्ति के प्रसार की प्रक्रिया को तेज किया जाए। कॉलेज ने फीस कम करने के लिए भी आश्वासन दिया है। छात्राओं के शुल्क भुगतान की समय सीमा बढ़ा दी गई है और शुल्क माफी पर भी विचार किया जाएगा। कॉलेज ने छात्रावास नीति की समीक्षा करने पर भी जोर दिया है।