दिल्ली में शुरू होगा दुनिया का पहला ‘Virtual Model School’

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंगलवार को 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार सातवीं बार राज्य का बजट पेश करते हुए हर बार की तरह कुल बजट का करीब एक चौथाई हिस्सा 16,377 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित करने का प्रस्ताव किया है।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ ही राजधानी में दुनिया का पहला ‘वर्चुअल मॉडल स्कूल’ भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार टीचर्स ट्रेनिंग और कानून की पढ़ाई के लिए भी देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत करेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे। सरकार एक नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी। दिल्ली में एक सैनिक स्कूल खोलने का भी प्रस्ताव है। इसके साथ ही ‘आप’ सरकार ने कॉलोनियों में योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है। इसके लिए बजट में 25 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है।

बजट पेश किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल शुरू किया जाएगा, जो कि दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल होगा। इसके तहत बच्चों को में ‘एनीवेयर लिविंग, ऐनीटाइम लर्निंग, एनीटाइम टेस्टिंग’ को प्रोमोट किया जाएगा।”

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ”इसके साथ ही दिल्ली सरकार इस साल देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी। जहां देश और दुनिया के बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे।”

बजट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि उनका यह बजट ‘देशभक्ति’ पर आधारित है। बजट के जरिये स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई है और इसमें देश की राजधानी को उनके सपनों की राजधानी बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। सिसोदिया ने कहा कि ‘आप’ की सरकार ने देश की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मनाने का फैसला किया है। इसके लिए वह 12 मार्च से 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि ‘देशभक्ति बजट’ के तहत राज्य सरकार राजधानी में 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से ऊंचे ध्वज स्तम्भ लगाएगी। उन्होंने कहा यह ध्वज कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क की तर्ज पर होंगे। कोई भी व्यक्ति अपने घर से दो किलोमीटर भी बाहर निकलता है तो वह तिरंगे को देखेगा और उसके मन में देशभक्ति की भावना पैदा होगी।

सिसोदिया ने कहा कि राज्य के विद्यालयों में देशभक्ति की पढ़ाई के लिए ‘देशभक्ति पीरियड’ भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 75 सप्ताह के ‘देशभक्ति उत्सव के दौरान भगत सिंह और बी.आर. अंबेडकर के जीवन पर कार्यक्रम के लिए प्रत्येक के कार्यक्रमों के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बजट में दिल्ली सरकार ने अपने सभी अस्पतालों में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ‘आम आदमी मुफ्त कोविड टीका योजना’ के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 साल के आयुवर्ग में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के लिये केन्द्र और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोविड-19 टीका मुफ्त लगाया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपये लिए जा रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी से मिले अनुभव को देखते हुए बजट में 1,239 करोड़ रुपये का अलग आवंटन रखा गया है जो कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, नए अस्पताल खोलने, पुराने अस्पतालों की मरम्मत करने और बेड्स की संख्या बढ़ाने में किया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले साल से दिल्ली में स्पेशल ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ खोले जाएंगे। पहले चरण में इस प्रकार के 100 क्लिनिक खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर नागरिक को स्मार्ट हेल्थ कार्ड जारी किए जायेंगे। इसके साथ ही एक स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली को भी अमल में लाया जा रहा है।

सिसोदिया ने कहा कि अगले दो वित्तीय वर्ष में सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में जलापूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। बजट में दिल्ली जल बोर्ड के लिए अगले वित्त वर्ष के लिए 3,274 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार वर्ष 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय के बराबर करना चाहती है। अगले वित्त वर्ष के बजट का कुल आकार मौजूदा वर्ष के बजट के मुकाबले 6.1 प्रतिशत अधिक है।