दिल्ली में कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत अन्य स्मारकों को फिर से खोला गया

Agra: A view of the historic Taj Mahal in Agra, Monday, July 6, 2020. The Agra district administration has decided not to reopen the Taj Mahal for visitors amid concern over rising COVID-19 cases in the city, despite the government's decision to reopen monuments from July 6. (PTI Photo) (PTI06-07-2020_000075B)

नई दिल्ली, (hdnlive)। कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा और दिल्ली में केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को सोमवार को आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया। ये स्मारक कोविड-19 महामारी के कारण लगभग तीन महीने से बंद थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इन ऐतिहासिक स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने और सैनिटाइजेशन उपायों समेत सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य होगा और किसी को भी इसे पहने बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली में 173 स्मारक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के द्वारा संरक्षित किये जाते हैं। इसमें लाल किला, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, सफदरजंग का मकबरा, पुराना किला, तुगलकाबाद किला और फिरोज शाह कोटला आदि शामिल हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों को संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार लोगों के लिए फिर से खोला जा रहा है। हालांकि, लाल किला, जो आम दिनों में हर सोमवार को बंद रहता है, आज बंद रहेगा।’’