दिल्ली में कोरोना का बदलता रुप – 24 घंटे में 20 मौतें , 359 संक्रमित

PTI03-04-2020_000098B

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस राजधानी दिल्ली में भयावह रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों में 20 मरीजों की मृत्यु के बाद इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 106 हो गई है तथा संक्रमितों का आंकड़ा करीब आठ हजार हो गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटों में 20 और मरीजों की वायरस ने जान ले ली और मरने वालों की कुल संख्या 106 पर पहुंच गई। पिछले 48 घंटों में 33 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है।

जैन ने बताया कि इस दौरान 359 नए संक्रमित सामने आने से कुल संख्या 7998 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि 346 रोगी ठीक हुए और अब तक कुल 2858 मरीज वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में फिलहाल 5034 सक्रिय मामले हैं।