मनोज तिवारी क्रिकेट खेलने सोनीपत पहुंचे सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले

कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है और लोगों से स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी खुद इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

दरअसल, सांसद मनोज तिवारी कल यानी रविवार को सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलते नजर आएं. वह बिना मास्क पहने क्रिकेट खेलते दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई. क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे मनोज तिवारी ने वहां मौजूद लोगों को गाना भी सुनाया.

ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे.. सब स्वस्थ रहें.. सबकी insusceptibility मज़बूत रहे.. pic.twitter.com/HagBN4Qc4F

— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 24, 2020

क्रिकेट मैच खेलते हुए सांसद मनोज तिवारी ने एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा, ‘ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे.. सब स्वस्थ रहें.. सबकी इम्युनिटी मजबूत रहे.’

इस पूरे घटना की तस्वीर सामने आने के बाद सोनीपत प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. हालांकि, लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के मामले में अभी तक सांसद मनोज तिवारी की ओर से कोई सफाई नहीं जारी की गई है. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद मनोज तिवारी सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए हैं.

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी रविवार को सोनीपत के यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक टीम की तरफ से मैच भी खेला, जिसमें उन्होंने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. वह कैच आउट हो गए थे. इस दौरान मनोज तिवारी ने तीन ओवर गेंदबाजी भी की. हालांकि, इस दौरान ली गई कई तस्वीरों में वह बिना मास्क पहने नजर आएं.

एसडीएम ने क्या कहा

मनोज तिवारी का वीडियो सामने आने के बाद सोनीपत प्रशासन सवालों के घेरे में है. हालांकि, गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल का कहना है कि स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, लेकिन उसके लिए नियम भी बनाए गए हैं. मुझे मैच के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस बारे में पता कराया जाएगा.