कोरोना के बढ़ते मामले देख स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में 14000 से अधिक वेंटिलेटर तैयार रखने के आदेश दिए हैं. बीते कुछ दिनों में जिस तरह तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय व्यापक तौर पर तैयारी कर रहा है.

देशभर के अलग-अलग अस्पतालों में वेंटीलेटर सुरक्षित रखवाए जा रहे हैं, किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

नोएडा बेस्ड एक कंपनी Agva medicinal services को 2 अप्रैल तक 10000 वेंटिलेटर तैयार करने के आदेश स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं.

बीते दो दिनों में 5 लाख n95 मास्क देश भर के अस्पतालों में पहुंचाए जा चुके हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में 12 लाख n95 मास्क का स्टॉक रखा गया है. डेढ़ लाख और n95 मास्क आज शाम तक देश के अस्पतालों में पहुंचाए जाएंगे.