लोकगायकों को सरकार दे आर्थिक मदद : गढ़वाल महासभा

ऋषिकेश, (hdnlive)। गढ़वाल महासभा ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड के सभी लोकगायकों एवं कलाकारों को राज्य सरकार एवं संस्कृति विभाग आर्थिक सहयोग प्रदान करे। इस संबंध में गढ़वाल महासभा ने देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी की अध्यक्षता में बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की। लोकगायक धूम सिंह रावत ने कहा कि पिछले चार माह से सभी लोक कलाकार बेरोजगार हैं।

संस्कृति विभाग पंजीकृत सभी कलाकारों की बकाया राशि का भुगतान करे। उत्तराखंडी एलबमों के निर्माता एवं निर्देशक रज्जी गुसाईं ने कहा कि संस्कृति विभाग ने आर्थिक सहयोग के रूप में मात्र 1000 रुपये देने की बात कही है। यह पैसा नाकाफी है। सरकार सभी कलाकारों को उचित मानदेय दे। लोकगायक एवं समाजसेवी कमल जोशी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान भी लोक कलाकारों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम किया है। अब उनके हालात आर्थिक रूप से खराब होते जा रहे हैं। राज्य सरकार को मदद करनी चाहिए।