CISCE रिजल्ट : 12वीं में 7 स्टूडेंट्स बने टॉपर

CISCE यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन में 12वीं (आईएससी) का पास पर्सेंटेज 96.21% और 10वीं (आईसीएसई) का 98.51% रहा। 12वीं में 7 स्टूडेंट्स 99.50% के साथ देश और विदेश में टॉपर रहे। वहीं, 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मैरी आईसीएसई स्कूल के स्वयं दास ने 99.40% के साथ इंडिया टॉप किया है। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परफॉर्म किया।

10वीं में लड़कियों का पास पर्सेंटेज 98.95% (लड़कों का 98.15%) रहा, 12वीं में 97.63% (लड़कों का 94.96%)। काउंसिल ने सोमवार को 12वीं और 10वीं के रिजल्ट का ऐलान किया।

12वीं में 7 स्टूडेंट्स 99.50% के साथ देश और विदेश में टॉपर रहे। इनमें मुंबई के लीलाबाई पोदार हाई स्कूल के अभिजनन चक्रबर्ती, सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज-लखनऊ की राधिका चंद्रा और समन वाहिद, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल-लखनऊ के साक्षी प्रद्युमन, लखनऊ पब्लिक स्कूल-लखीमपुर खीरी की लिपिका अग्रवाल, सेंट जेवियर इंस्टिट्यूशन की कौशिकी दासगुप्ता चौधरी और द कैथड्रल ऐंड जॉन कैनॉन स्कूल-मुंबई की तनसा कार्तिक शाह शामिल हैं।

वहीं आईएससी में दूसरी रैंक पर 17 स्टूडेंट्स शामिल हैं। 12वीं में दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम के द श्री राम स्कूल की अंतरा कपूर 99.25% के साथ देशभर और विदेश में दूसरी रैंक पर रहीं। वह दिल्ली-एनसीआर की भी टॉपर बनीं। द श्री राम स्कूल-गुरुग्राम के जीवांश कक्कड़ और द श्री राम स्कूल, अरावली-गुरुग्राम की मानवी कुमार 98.80% के साथ दिल्ली-एनसीआर के टॉपर रहे। काउंसिल के सेक्रेटरी गैरी अराथॉन ने बताया कि देशभर और विदेश में 1,83,387 स्टूडेंट्स ने 10वीं और 80,880 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया था।