दैनिक राशिफल 29 सितम्बर 2020

29 सितंबर 2020 पढ़ें राशिफल दैनिक राशिफल चंद्र राशि पर आधारित यह दिन सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा? किसे खुशी मिलेगी और किन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जानिए आपकी राशि के अनुसार आपकी कुंडली क्या कहती है। प्रत्येक राशि की कुंडली चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होती है। कुंडली निकालते समय, कैलेंडर की गणना की जाती है और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजा के माध्यम से, दैनिक राशिफल में बारह राशियों के बारे में बताया गया है। यहां दी गई कुंडली को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में सफल हो सकते हैं। इस कुंडली में आपको व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, स्वास्थ्य और दोस्तों के साथ संबंध और शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी मिलती है।

मेष-स्थिति ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम,व्‍यापार,व्‍यावसाय,कोर्ट-कचहरी, आय भाव सब बहुत अच्‍छा है। आपको ध्‍यान देना है कि किसी किस्‍म का कोई संक्रमण न हो। इस समय रक्‍त संक्रमण की आशंका है। इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी सभी चीजों में निरंतर सुधार हो   रहा है। मानसिक चंचलता बढ़ सकती है। संयम बनाए रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-भूमि, भवन,वाहन की खरीदारी हो सकती है। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा है। सब ठीक है। व्‍यावसायिक तरक्‍की का भी समय आ चुका है। शुभता में कुछ कमी आ सकती है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर जा रहे हैं। हर तरह का साथ मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब सुधरता जा रहा है। मां काली की अराधना करें।

कर्क-लग्‍नेश के अष्‍टम भाव में होने के चलते चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव पक्ष कमजोर है लेकिन आप हिम्‍मती हैं, निकल जाएंगे। आने वाला वक्‍त आपका है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-शत्रु पराभव के संकेत हैं। रंगीन बने रहेंगे। जीवन में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक, शारीरिक लाभ होगा। शारीरिक लाभ होगा। नीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बस आज दोपहर से थोड़ी अच्‍छी स्थिति में आ जाएंगे। रोग,ऋण,शत्रु पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है। प्रेम की स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है। शनिदेव की अराधना करें।

तुला-मन भावुक बना रहेगा। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। संतान पक्ष,प्रेम को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार भी धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-गृहकलह की आशंका है। लेकिन कुछ अच्‍छा भी होगा। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करें।

धनु-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छा होने वाली है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। निर्णय की जांच-परख करके चलें। बाकी सारी चीजें ठीक होती जा रही हैं। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-निरंतर सुधार की ओर जा रहे हैं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी प्रेम व्‍यापार सही चल रहा है। कोई दिक्‍कत नहीं है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-नायक-नायिका की भांति चमकेंगे। जिसकी जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन बहुत जल्‍द सब ठीक हो जाएगा। प्रेम,व्‍यापार ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-किेसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे। वित्‍तीय स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं लेकिन यह थोड़े समय के लिए है। बाकी सब ठीक है। प्रेम में थोड़ी दूरी महसूस कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।