ममता बनर्जी समेत TMC के 9 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के आठ नेताओं के खिलाफ गुवाहाटी के गीतानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर ध्रुवज्‍योति तालुकदार की शिकायत के आधार पर दर्ज कराई गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने असम में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और एनआरसी की शांतिपूर्ण प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक 30 जुलाई को ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए असम एनआरसी मुद्दे पर तीखी बयानबाजी की, जिससे लोगों में गुस्‍सा भड़का. ममता बनर्जी ने पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में धारा 144 लगाई गई थी, इसके बावजूद टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रॉय, काकोली घोष दास्तिदार, रत्ना डे नाग, नदीमुल हक, अर्पिता घोष, ममता ठाकुर, फिरहद हाकिम और महुआ मोइत्रा ने इलाके का दौरा किया और लोगों को असम एनआरसी मुद्दे पर भड़काने की कोशिश की.