BSP ने की 30 स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी,जानिए कौन-कौन है शामिल

Hdnlive|UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) की ओर से 30 स्टार प्रचारकों(BSP star campaigners) की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार को स्टार प्रचारक बनाया गया. पहले चरण के स्टार प्रचारक की सूची में मायावती, आनंद कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, गोरे लाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्य, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, श्री प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉ कमल सिंह, राज करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश का नाम शामिल है.

bsp candidates list 2022

वहीं सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव, मनोज जाटव, जगपाल ननौता, संघरत्न सेठी, रामनरेश कर्दम,संतोष आनंद, दारा सिंह आजाद,सत्य प्रकाश कर्दम, प्रेमचंद गौतम, रणवीर सिंह कश्यप, गजराज सिंह,अशोक सिंह, लक्ष्मण सिंह को लिस्ट में जगह मिली है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के​ लिए सभी दलों की ओर से ताकत झोंकनी शुरू कर दी गई है. बड़ी चुनावी रैलियों पर तो अभी रोक है, लेकिन इसके साथ ही प्रचारकों की लिस्टें जारी जरूर की जा रही हैं.

उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के करीबी पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को एक बार फिर 2022 चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. वह जिम्मेदारी है 2007 दोहराने की. वह सोशल इंजीनियरिंग, जिसके जरिए पहली बार बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. दलितों के साथ ब्राह्मणों को एक बार फिर पार्टी से जोड़ने के लिए सतीश चंद्र मिश्र लगातार सम्मेलन कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.