Delhi MCD डॉक्टरों को तनख्वाह नहीं मिलना शर्मनाक : केजरीवाल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM arvind Kejriwal) ने पहली बार एमसीडी डॉक्टरों (MCD Doctors ) को वेतन न मिलने के मुद्दे पर एमसीडी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों ने कोविड महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे परिवार की रक्षा की। उन्हें कई महीनों से वेतन न मिलना बेहद शर्मनाक बात है। हमें इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

गाजीपुर मुर्गा मंडी में मंगलवार को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने दिल्ली सरकार के ऊपर लग रहे आरोपों पर स्थिति साफ की। केजरीवाल ने कहा, जब 2015 में हमारी सरकार बनी, तब से हमने पिछली सरकारों की तुलना में दो तीन गुना ज्यादा पैसे का भुगतान एमसीडी को किया, वह पैसा कहा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम को छोड़कर देश में सभी नगर निगमों को अनुदान देती है। केंद्र सरकार को अनुदान के 12 हजार करोड़ रुपये एमसीडी को देने हैं, अभी इसमें से कुछ पैसे दे देने चाहिए, ताकि डॉक्टरों के वेतन का भुगतान किया जा सके।

केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने पैसा नहीं दिया, लेकिन मैंने पूरा पता किया, हमने एमसीडी का एक-एक पैसा दिया। उल्टा एमसीडी के ऊपर दिल्ली सरकार का 3800 करोड़ रुपये का लोन है। यही नहीं, दिल्ली जलबोर्ड का 3 हजार करोड़ रुपये पानी का बिल बकाया है। ऐसे में हमें उनसे पैसे लेने है। उन्होंने कहा कि नगर निगमों का 12 हजार करोड़ का बजट है। सिर्फ छह हजार करोड़ सैलरी मद में जाता है, तो सैलरी क्यों नहीं देते। पैसा कहां जा रहा है।

न भर्तियां हुई, न ही वेतन बढ़ा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान और कानून के अंदर साफ-साफ लिखा हुआ है। टैक्स दिल्ली की आम जनता देती है, यह पैसा जनता का है। जितना पैसा संविधान में लिखा हुआ है, हमने एमसीडी को उससे 10 रुपये ज्यादा ही दिया है। 2013 में कांग्रेस की सरकार थी। 2014 में राष्ट्रपति शासन था, बीजेपी की सरकार थी। उन दिनों में नगर निगमों को जितने पैसे देते थे, हम लोगों ने उससे दोगुना-तीन गुना अधिक पैसा 2015 में सत्ता में आने के बाद दिया। एमसीडी के अंदर 2013 और 2014 के बाद नई भर्तियां भी नहीं हुई है, न ही किसी का वेतन बढ़ा है। तो नगर निगम में पैसे जा कहां रहे हैं। ऐसी हालत क्यों है कि कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है।

हम योजनाओं में पैसे बचा रहे, एमसीडी भष्ट्राचार में खत्म कर रही

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बीते छह साल में जितने भी फ्लाईओवर बनाएं, उसमें पैसे बचाएं हैं। मगर भ्रष्टाचार में लिप्त एमसीडी पैसे खत्म कर रही है। उन्होंने कहा नगर निगम में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार हो रहा है, ऐसे काम नहीं चल सकता है। अब समय आ गया है, आपको भ्रष्टाचार खत्म करना पड़ेगा। यह नहीं चलेगा कि जब मर्जी आप पहुंच जाओ और पैसे मांगने लगो। दिल्ली की जनता यह पूछना चाहती है कि आखिर यह पैसे जा कहां रहे हैं।