प्रगति मैदान में शुरू हुई E-vehicle प्रदर्शनी

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली सरकार में Cabinet Ministerराजेंद्र पाल ने शुक्रवार को प्रगति मैदान में E-vehicle exhibition ‘Pinaki vehicle stalls at ‘Ride Asia’ का उद्घाटन किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक वाहन ही भविष्य है। दिल्ली सरकार ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने हेतु सब्सिडी, रजिस्ट्रेशन शुल्क, रोड टैक्स में छूट के साथ ही चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं।’ देशभर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की ओर बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि ‘पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं को देखते हुए लोगों को अब इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके।’