महिला उत्थान के लिए शिक्षाविद् सुरभि भारद्वाज उम्मत सम्मानित

नई दिल्ली | hdnlive
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन दिल्ली के तहत गरीबों और महिलाओं को आजीविका प्रदान करने में मदद करने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए शिक्षाविद् और समाजसेवी सुरभि भारद्वाज (Educationist Surabhi Bhardwaj) उम्मत को सम्मानित किया गया। नया महाराष्ट्र सदन के सभागार में चार कदम समाचार पत्र, चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में समाज रत्न सम्मान समारोह (Samaj Ratna Award Ceremony) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, सेना के पूर्व मेजर जनरल पीके सहगल, एसीपी दिल्ली पुलिस विजिलेंस वीरेंद्र कुंजी, विधायक विनय मिश्रा, विधायक अभय वर्मा, विधायक भावना गौड़, विधायक कुलदीप कुमार और ओबीसी कमिशन के चेयरमैन जगदीश यादव, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान सहित कई समाजसेवी व शिक्षाविद शामिल हुए।

WhatsApp Image 2023 05 16 at 2.08.15 PM 1 edited

करीब 30 लोगों को पूरे देश से जिसमें छत्तीसगढ़ से दो महिलाओं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पंजाब और दिल्ली की शिक्षाविद समाजसेवी श्रीमती सुरभि भारद्वाज उम्मत सहित स्पोर्ट्स एवं संगीत के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को समाज रत्न से सम्मानित किया गया!कार्यक्रम की शुरुआत मेजर जनरल पीके सहगल और संस्था के चेयरमैन जयकिशन ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया! किड्स पब्लिक स्कूल और सुनहरा बचपन पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया।