घोसी विधानसभा के उपचुनाव प्रचार में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही

स्वामीनाथ शुक्ल । hdnlive
अमेठी । उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा के उपचुनाव में अगड़े बनाम पिछड़े की लड़ाई है। घोसी विधानसभा के उपचुनाव में पिछड़े समाज के दारा सिंह चौहान भाजपा के उम्मीदवार बने हैं। जबकि पिछड़े समाज के मुकाबले में अगड़े समाज के सुधाकर सिंह सपा के उम्मीदवार हैं। जिससे घोसी विधानसभा के उपचुनाव में अगड़े बनाम पिछड़े की लड़ाई हो गई है।यह अलग बात है कि बुद्धिजीवी समाज जाति बिरादरी के नाम पर वोट नहीं करता है। लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां जाति बिरादरी के नाम पर राजनीति करती है।घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव करीब है। जिससे सपा और भाजपा दोनों उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार चरम पर है।दारा सिंह चौहान रविवार को अदरी गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे।

सपा के सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं

गांव में कार से उतरने के बाद स्वागत के समय किसी ने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी। स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों में चली गई थी।जिससे अफरा तफरी मच गई थी।इस बीच स्याही फेंकने वाला फरार हो गया था। जिससे स्याही फेंकने वाले की पहचान नहीं हो पाई थी। स्याही फेंके जाने पर भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने कहा कि सपा के सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं। जिससे बौखलाहट में स्याही फेंकी गई है। लेकिन स्याही का जवाब देने के लिए जनता भाजपा के साथ निकल पड़ी है। जिससे हताश और निराश होकर विरोधी इस तरह का काम कर रहे है। इस तरीके की हरकत से लोगों में बहुत गुस्सा है।

योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर घोसी की जनता मुहर लगाने जा रही है

घोसी की जनता इस गुस्से का जवाब 5 सितंबर को कमल का बटन दबाकर देगी।दारा सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर घोसी की जनता मुहर लगाने जा रही है।इसी बात की घबराहट समाजवादी पार्टी में देखने को मिल रही है। इसीलिए ये काम सपा के लोगों ने किया है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए गाड़ी से उतर रहे थे, तभी भीड़ में से कोई स्याही फेंक कर भाग गया था। उसको पकड़ने की कोशिश की गई थी। लेकिन फरार हो गया। भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि सपा बौखलाहट में घबराकर स्याही फेंकने का काम किया है। लेकिन इसका जवाब घोसी की जनता देने को तैयार बैठी है।जीत भाजपा की होगी।