महापौरने घिटोरनी में कुत्तों के लिए शवदाह गृह उद्घाटन किया

नई दिल्ली। साउथ एमसीडी की महापौर अनामिका ने बुधवार को घिटोरनी में कुत्तों के लिए शवदाह गृह का उद्घाटन किया। गैर-सरकारी संस्था ’’रैड पाॅज रैस्कू’’ जिसने यह शवदाह गृह बनाया है ने कहा कि यह पहल कुत्तों प्रेमियों के लिए एक अच्छा कदम है क्योंकि मृत्यु के उपरांत कुत्तों के दाह संस्कारके लिए काफी भाग-दौड़ करनी पड़ती है। इस शवदाह गृह में 2 फर्नेसिस (भट्टियां) लगाए गए है जिसमें 25 किलोग्राम और 25-50 किलो के मृत कुत्तोंका अंतिम संस्कार किया जा सकेगा।

इस अवसर पर दक्षिणी जोन के उपायुक्त जी.सुधाकर एवं क्षे़त्रीय पार्षद वेदपाल भी उपस्थित थे। महापौर ने कहा कि इस शवदाह गृह के उद्घाटन के दौरान कुत्तों का दाह संस्कार गौरव एवं सम्मान के साथ किया जा सकेगा।

यह वातावरण के स्वच्छ रखने एवं हरित दिल्ली की ओर भी एक स्वस्थ पहल है। श्रीमती अनामिका ने इस अवसर पर डाॅग रैस्क्यूएम्बुलैंस को भी हरी झंडी दी जिसे घायल कुत्तों के उपचार के लिए उपयोग मेंलाया जाएगा। यह एम्बुलैंस घायल कुत्तों को उपचार के उपरांत पुनः उनके स्थान परछोडे़गी तथा यह सुविधा निशुल्क होगी।