दूसरे दिन भी तीनों महापौरों ने धरनास्थल से चलाया कार्यालय

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली के तीनों महापौरों ने मंगलवार को भी धरना स्थल से अपना कार्यालय चलाया। जहां एक तरफ डीबीसी कर्मचारियों के 1350 नियमित पद सृजित करने का प्रीयम्बल पास किया गया और उसकी फाइल दिल्ली सरकार को भेजी गई, तो दूसरी तरफ 15 फाइलों का निपटारा किया गया।

धरना स्थल पर तीनों निगमों के महापौर जयप्रकाश, अनामिका और निर्मल जैन ने अपने-अपने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और निगम के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। महापौर अनामिका ने 15 फाइलों का निपटरान किया। बताया गया कि दक्षिण निगम की स्थायी समिति ने डीबीसी चैकर्स के 1350 नियमित पद सृजित करने का प्रीयम्बल पास किया है और इस प्रस्ताव को मंगलवार को अनुमति दे दी गई।

इस फाइल को दिल्ली सरकार के पास भेजा गया और इन कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 50 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार से प्रतिवर्ष मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है। महापौर जयप्रकाश ने कहा कि उत्तरी निगम के तहत छह बड़े अस्पताल, 17 पॉलीक्लीनिक, छह मातृत्व एवं बाल कल्याण केंद्र सहित पैरामेडिकल स्टाफ तथा हजारों स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं। अगर इन कर्मचारियों को जल्द वेतन नहीं मिला तो ये सभी हड़ताल पर जा सकते हैं। उसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल जिम्मेदार होंगे।

पूर्व सांसद विजय गोयल भी पहुंचे धरना स्थल पर

पूर्व सांसद विजय गोयल मंगलवार को साइकिल से धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपनी साइकिल पर सीएम केजरीवाल से निगम को पैसे देने संबंधी एक छोटा बोर्ड साइकिल के हैंडल पर लगा रखा था। उनके धरना स्थल पर पहुंचते ही महापौर जेपी, निर्मल जैन, नेता सदन योगेश वर्मा, नरेंद्र चावला सहित अन्य पार्षदों ने सीएम द्वारा निगम को पैसे देने संबंधी नारे लगाए।