अमेठी के लोकनिर्माण विभाग में महिला कर्मचारी के साथ यौन शौषण

स्वामीनाथ शुक्ल | hdnlive
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(smriti irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोकनिर्माण विभाग की एक महिला कर्मचारी के साथ सालों से जबरन यौन शौषण(Sexual harassment) हो रहा था। लेकिन जानकारी के बाद भी विभागीय अधिकारी मामले को दबाकर बैठे थे। जिससे यौन पीड़िता ने मामले की शिकायत लखनऊ में बैठे आला अफसरों से की है। महिला कर्मचारी के साथ जबरन यौन शौषण करने वाला आरोपी अशरफ़ जगी वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। इसके संबंध माफियाओं से है। जिससे यौन शौषण की शिकार महिला कर्मचारी और अधिकारी दोनों डरते हैं। मामले की शिकायत वायरल होने के बाद लोकनिर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है। कार्यालय के अंदर मनचले बाबू के जबरन यौन शौषण से महिला कर्मचारी और उसकी विधवा मां दोनों सदमे में है। लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आरोपी से केवल स्पष्टीकरण मांगा है।

इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि महिला कर्मचारी के साथ आफिस में यौन शौषण करने की लिखित शिकायत मिली है। जिससे आरोपी वरिष्ठ सहायक मोहम्मद अशरफ जगी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबाव न मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि महिला कर्मचारी के साथ यौन शौषण करने वाले कर्मचारी जेल जाएंगे। यौन शौषण से पीड़ित महिला कर्मचारी लोकनिर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में तैनात हैं। महिला कर्मचारी ने अफसरों के ख़त में लिखा है कि अशरफ़ जगी का व्यवहार मेरे प्रति अत्यंत ही ख़राब है। 27 जून को कार्यालय में अशरफ़ जगी ने मेरी विधवा मां पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है। अशरफ जगी ने कहा कि मेरी विधवा मां के साथ पुनः विवाह करा दिया जाए तो अच्छा होगा।सबके सामने यह बात कहकर वह जोर जोर से मेरी मां के विधवा होने का मज़ाक उड़ाने लगे। विधवा मां के खिलाफ टिप्पणी करने से मेरी मां और मैं बदहोश पड़ी हूं।मेरी और मेरी मां के मौत की जिम्मेदारी अशरफ़ जगी की होगी।

पीड़िता ने आगे लिखा है कि इसके पहले मुझे शारीरिक तौर पर अपने कार्यालय कक्ष में जबरन छुए। मेरे बार बार विरोध करने पर भी जबरदस्ती हाथ पकड़ते हुए मुझे बार बार छुते रहे। उनके इस कृत्य से महिला होने के सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है।अब इनके साथ काम करना नहीं चाहती हूं। महिला कर्मचारी ने कहा पिता की मौत हो चुकी है। विधवा मां के अलावा घर में कोई नहीं है। जिससे अशरफ़ जगी कमजोरी का फायदा उठा रहा है। उसने यौन शौषण की सारी हदें पार कर दी है। जिससे मजबूरी में आगे आना पड़ा। उधर आरोपी बाबू अशरफ़ जगी मोबाइल फोन बंद करके कार्यालय से फरार हो गए हैं। इस मामले में लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर अशरफ़ जगी की कर्मचारी नियमावली के तहत सेवा समाप्त की जाएगी।