रक्षाबंधन 26 अगस्त को, क्या है राखी बांधने के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त ?

इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है, रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार है। इस त्योहार के दिन अपने भाई के हाथ में रक्षा सूत्र शुभ मुहूर्त में बांधें ताकि यह जन-जन्मांतरों तक आपका भाई-बहन का बंधन बना रहे और भाई आपकी रक्षा करता रहे।

चौघड़िया के अनुसार राखी बांधने का मुहूर्त

  •  लाभ का चौघड़िया-सुबह 09.18 से 10.53 तक।
  • अमृत का चौघड़िया-सुबह 10.53 से दोपहर 12.29 तक।
  •  शुभ का चौघड़िया-दोपहर 02.04 से 03.39 तक।
  • शुभ का चौघड़िया-शाम 06.49 से 08.14 तक।
  •  अमृत का चौघड़िया-रात्रि 08.14 से 09.39 तक।

राखी बांधने का लग्नानुसार मुहूर्त

  •  सिंह लग्न-सुबह 05.37 से 07.44 तक।
  •  कन्या लग्न-सुबह 07.44 से 09.55 तक।
  •  धनु लग्न-दोपहर 02.25 से 04.30 तक।

कुंभ लग्न-शाम 06.18 से 07.52 तक।

  •  मेष लग्न-रात्रि 09.24 से 11.05 तक।
  •  अभिजीत मुहूर्त-दोपहर 12.03 से 12.54 तक।