कापसहेड़ा स्थित एक बिल्डिंग में अबतक 58 कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कापसहेड़ा के ठेके वाली गली में स्थित कंटेनमेंट जोन घोषित एक बिल्डिंग में कोरोना के 17 और संक्रमित मरीज पाए गए। जिसके बाद इस मकान में संक्रमित कुल लोगों की संख्या 58 पहुंच गई है। एक ही मकान से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इस बिल्डिंग को 19 अप्रैल को ही सील कर दिया गया था।

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीएम ने की पुष्टि

साउथ वेस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सील बिल्डिंग से कोरोना के 17 और मामले मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में लगातार कैंप किए हुए है। अब ऑपरेशन शील्ड के जरिए पूरे इलाके की जांच की जाएगी। बता दें कि शनिवार को इस बिल्डिंग में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई है। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 13 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,738 थी।

सोमवार से दी जा सकती है प्रतिबंधों में ढील

कोरोना वायरस लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद सोमवार से दिल्ली में प्रतिबंधों में कुछ ढील दी जाएगी। कोरोना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में सोमवार से गैर-जरूरी वस्तुओं की सभी दुकानों, 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ कार्यालयों को खोलने और कुछ कारोबारी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। हालांकि राजधानी में अभी मॉल और बाजार बंद ही रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध सख्ती से लागू किए जाएंगे

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, केंद्र की ओर से रेड जोन के लिए जारी ताजा दिशा-निर्देशें के अनुसार कुछ गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है लेकिन कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध सख्ती से लागू किए जाएंगे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में 96 कंटेनमेंट जोन है।